एनसीडब्ल्यू ने डीजीपी को उचित कार्रवाई करने के लिए लिखा पत्र
बैरकपुर. सोदपुर की एक युवती को नौकरी का झांसा देकर डोमजूर ले जाकर उसके साथ शारीरिक व मानसिक रूप से अत्याचार करने के मामले में जख्मी पीड़िता की हालत गंभीर देखते हुए उसे सागरदत्ता मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के सर्जिकल वार्ड से अब आइसीसीयू में शिफ्ट किया गया है. मंगलवार की रात ही पीड़िता को आइसीसीयू में शिफ्ट किया गया. पीड़िता को गंभीर चोटें आयी हैं. उसके पेट में भी गंभीर दर्द है. मालूम हो कि इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम का झांसा देकर युवती को बहलाकर डोमजूर ले जाया गया था. वहां आर्यन खान और उसकी मां श्वेता खान ने कथित तौर पर पोर्न शूट के लिए दबाव बनाया था. राजी नहीं होने पर उसे मारा पीटा गया था. बांकड़ा के एक फ्लैट में बंधक बनाकर युवती को रखा गया था. पॉर्नोग्रॉफी कांड के आरोपी श्वेता खान और उसके बेटे आर्यन खान फिलहाल पुलिस की गिरफ्तार में है. जांच में पता चला है कि श्वेता उस युवती को कुल्लू मनाली भी ले गयी थी और वहां भी उस पर अत्याचार किया था. इस पूरे मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने राज्य पुलिस के डीजीपी को भी पत्र लिखकर कार्रवाई करने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है