जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज प्रखंड की घटना कोलकाता. जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज प्रखंड के बेलाकोबा के चिलकापाड़ा में एक सनसनीखेज घटना सामने आयी है, जहां एक दामाद पर अपने ससुर की धारदार हथियार से हत्या करने का आरोप लगा है. इस घटना में ससुर मृगेन राय (43) की मौत हो गयी, जबकि आरोपी दामाद बिपुल राय (22) को गिरफ्तार कर लिया गया है. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, बिपुल राय का विवाह एक साल पहले मृगेन राय की बेटी सौरवी राय से हुआ था. विवाह के कुछ समय बाद से ही पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद शुरू हो गया था, जिसके चलते सौरवी डेढ़ महीने पहले अपने मायके लौट आयी थी. सोमवार देर रात बिपुल अपनी ससुराल गया, जहां उसका अपने ससुर मृगेन राय से विवाद हो गया. आरोप है कि विवाद के दौरान बिपुल ने अपने ससुर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल मृगेन राय को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पड़ोसियों ने आरोपी दामाद को पकड़ लिया. सूचना मिलने पर बेलाकोबा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और बिपुल को गिरफ्तार कर लिया. मृतक की पत्नी अनिमा राय ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले अपनी बेटी की शादी सामाजिक रीति-रिवाज के साथ की थी, लेकिन उनका दामाद उनकी बेटी को प्रताड़ित करता था. अनिमा राय ने दामाद को फांसी की सजा देने की मांग की है. आरोपी की पत्नी सौरवी ने भी अपने पति के लिए फांसी की सजा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है