28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन के विवाद में बेटे ने ईंट से मार-मार कर ले ली मां की जान

मुर्शिदाबाद के सूती थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर बेटे पर अपनी मां की ईंट से सिर पर मार-मार कर हत्या करने का आरोप लगा है.

मुर्शिदाबाद के सूती थाना क्षेत्र की घटना

संवाददाता, कोलकाता.

मुर्शिदाबाद के सूती थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर बेटे पर अपनी मां की ईंट से सिर पर मार-मार कर हत्या करने का आरोप लगा है. यह घटना शनिवार रात को हुई. आरोपी बेटा मंगलू शेख फरार बताया जा रहा है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. मृतका की पहचान अरमानी बीबी (70) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, शनिवार रात को वृद्धा खाना खाने के बाद सो गयी थीं. आरोप है कि मंगलू बाहर से आया और ईंट से अपनी मां के सिर पर वार कर दिया, जिसके बाद वह वहां से भाग गया. आसपास के लोगों को घटना की जानकारी मिली, तो वे मौके पर दौड़े और अरमानी बीबी को मोहेशैल ग्रामीण अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस और पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, अरमानी बीबी के नाम पर कुछ जमीन थी, जिसे आरोपी मंगलू लंबे समय से अपने नाम दर्ज कराने का दबाव बना रहा था. हालांकि, उसकी मां इसके लिए राजी नहीं थीं. मंगलू का अपनी मां से कुछ समय से विवाद चल रहा था और मृतका ने जमीन अपने बेटे को देने के बजाय अपनी बेटी के नाम भी कुछ जमीन लिख दी थी. पुलिस को संदेह है कि इसी बात से बेटे का गुस्सा बढ़ गया और उसने अपनी मां की हत्या कर दी. फरार बेटे पर वृद्धा की आवास योजना के पैसे हड़पने का भी आरोप है. वृद्धा के परिजनों ने मंगलू के खिलाफ सूती थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही आरोपी की तलाश भी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel