मुर्शिदाबाद के एसपी बने कुमार सनी राज, तो जंगीपुर के अमित कुमार साव कोलकाता. मुर्शिदाबाद जिले में हाल ही में हुई हिंसा की घटना के बाद मुर्शिदाबाद एवं जंगीपुर के पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण कर दिया गया है. राज्य सचिवालय नबान्न से शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मुर्शिदाबाद जिले का नया एसपी आइपीएस कुमार सनी राज को बनाया गया है. वह इसके पहले राणाघाट पुलिस जिले के एसपी थे. वहीं, जंगीपुर पुलिस डिस्ट्रिक्ट के नये एसपी अमित कुमार साव बनाये गये हैं. वह इसके पहले कोलकाता पुलिस में डिप्टी कमिश्नर ट्रैफिक (साउथ) विभाग में पोस्टेड थे. मुर्शिदाबाद जिले में एसपी आइपीएस सूर्य प्रताप यादव को कूचबिहार स्थित नारायणी बटालियन का नया कमांडेंट बनाया गया है. वहीं, जंगीपुर पुलिस जिला के एसपी आनंद राय को सलुआ स्थित तीसरी बटालियन का कमांडेंट बनाया गया है. इसके साथ ही कुछ अन्य आइपीएस का भी तबादला किया गया है. कूचबिहार के नारायणी बटालियन के कमांडेंट अंशुमान साहा को बैरकपुर में एसएसएफ में कमांडेंट बनाया गया है. एसएस आइबी आशीष मौर्या को राणाघाट पुलिस डिस्ट्रिक्ट का नया एसपी बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है