कोलकाता.
महानगर स्थित अलीपुर चिड़ियाघर में आगंतुकों की सुविधा बढ़ाने व अतिथि अनुभव को सुव्यवस्थित करने के लिए एक और पहल शुरू की जा रही है. बताया गया है कि दुर्गापूजा के पहले अलीपुर चिड़ियाघर में पर्यटकों के लिए क्लॉक रूम परिसेवा शुरू की जायेगी. पश्चिम बंगाल चिड़ियाघर प्राधिकरण ने आगंतुकों द्वारा लंबे समय से उठायी जा रही मांग को पूरा किया है, क्योंकि यहां क्लॉक रूम नहीं होने की वजह से लोगों को अपने सामान को लेकर काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. इस संबंध में अलीपुर चिड़ियाघर के निदेशक अरुण मुखर्जी ने बताया कि चिड़ियाघर के मुख्य टिकट काउंटर के पास ही क्लॉक रूम स्थित होगा. श्री मुखर्जी ने कहा कि इस क्लॉक रूम में लगभग 1,000 आलमारियां होंगी और यह निशुल्क उपलब्ध होंगी. उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा से पहले हम यह परिसेवा शुरू करना चाहते हैं और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. गौरतलब है कि 1876 में स्थापित, अलीपुर चिड़ियाघर भारत का सबसे पुराना चिड़ियाघर है, जो महानगर के सबसे लोकप्रिय मनोरंजन स्थलों में से एक है. यहां प्रत्येक वर्ष लगभग 30 लाख लोग घूमने के लिए आते हैं. लेकिन यहां क्लॉक रूम नहीं होने के कारण पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है