कोलकाता.
राज्य में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होना है. लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा नयी रणनीति के साथ आगे बढ़ना चाहती है. प्रदेश भाजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार भाजपा चुनाव का घोषणा पत्र अर्थात संकल्प पत्र जारी करने के लिए चुनाव की तिथियों की घोषणा का इंतजार नहीं करेगी. पूजा के बाद बंगाल भाजपा का चुनावी घोषणापत्र प्रकाशित किया जायेगा और उस घोषणापत्र की योजना बनाने की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री व प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को दी गयी है. विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार और कार्यक्रम को लागू करने के लिए कई समितियों का गठन भी किया जा रहा है. प्रदेश भाजपा नेतृत्व विधानसभा चुनाव में नकारात्मक नहीं, बल्कि सकारात्मक प्रचार पर जोर देने जा रहा है. यानी भाजपा के सत्ता में आने पर राज्य के विकास के लिए जो कदम उठाये जायेंगे, उन्हें बंगाल की जनता के सामने रखा जायेगा. गौरतलब है कि शमिक भट्टाचार्य ने हाल ही में सुकांत मजूमदार की जगह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभाला है. पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता तृणमूल को सत्ता से हटाना चाहती है, इसलिए भगवा खेमा अभी से पूरे जोश के साथ 2026 के चुनावी रण में कूदने के लिए तैयार है. उल्लेखनीय है कि 2024 लोकसभा चुनाव के परिणाम के अनुसार, भाजपा बंगाल में 92 विधानसभा सीटों पर आगे थी, जबकि 108 विधानसभा क्षेत्र ऐसे थे, जहां वोट का अंतर काफी कम था. भाजपा के दावों के अनुसार, इन सीटों पर सत्तारूढ़ दल के साथ भाजपा को मिले वोटों का अंतर 5,000 से भी कम था.जिला समितियों को 10-13 तक बैठक कर बूथ कमेटियों को और मजबूत करने का निर्देश : बताया गया है कि पार्टी की ओर से जिला समितियों को 10 से 13 जुलाई तक बैठक कर उन विधानसभा क्षेत्रों में पूरी ताकत से बूथ कमेटियां बनाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही समितियों को विधानसभा क्षेत्रों में वोट कैसे बढ़ाये जा सकते हैं, इस पर लिखित राय देने को कहा गया है. इसके अलावा पार्टी के विभिन्न सेल और मोर्चों सहित विभिन्न स्तरों पर चुनाव प्रबंधन समितियों को विधानसभा क्षेत्रों में स्थानीय मुद्दों पर विधानसभा आधारित आंदोलनों की रूपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया गया है. पार्टी के राज्य नेताओं के केंद्रीय पर्यवेक्षक सुनील बंसल ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान जिन-जिन बूथों पर भाजपा आगे थी, इसे विधानसभा चुनाव में भी बरकरार रखना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है