कोलकाता.
सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार, पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) तय समय सीमा के अंदर ही अधिसूचना प्रकाशित करने जा रही है. विभागीय सूत्रों से मिल जानकारी के अनुसार, अधिसूचना का मसौदा लगभग तैयार हो चुका है और यह गुरुवार को ही प्रकाशित होने की संभावना है. राज्य सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, अधिसूचना के हरेक शब्द की विधिक समीक्षा की जा रही है, ताकि उसमें किसी भी प्रकार की कानूनी चुनौती की संभावना न रहे.उन्होंने कहा कि इस बार नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया भले ही डब्ल्यूबीएसएससी के ज़रिये संचालित होगी, लेकिन उस पर मुख्यमंत्री कार्यालय और विधिक विभाग की सीधी निगरानी बनी रहेगी.
अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि इस बार पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कुछ विशेष कदम उठाये जा रहे हैं. जैसे कि लिखित परीक्षा में उपयोग किये गये ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन (ओएमआर) शीट को लंबे समय तक सुरक्षित रखा जायेगा, साथ ही उनकी मिरर इमेज को आयोग के सर्वर पर स्टोर किया जाएगा.इसके अतिरिक्त, परीक्षार्थियों को अपने ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी अपने पास रखने की सुविधा भी दी जायेगी, जिससे वे परीक्षा प्रक्रिया पर संदेह न कर सकें. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को घोषणा की थी कि डब्ल्यूबीएसएससी की नयी भर्ती अधिसूचना 31 मई के पहले प्रकाशित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है