कोलकाता. एसएससी फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि एक सप्ताह बढ़ायी जायेगी. ओबीसी आरक्षण विवाद के कारण यह कदम उठाया गया है. कई नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट 14 जुलाई को कोर्ट के खुलने के बाद राज्य और एसएससी द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई करेगा, जिसमें तीन अप्रैल के बर्खास्तगी आदेश की समीक्षा की मांग की गयी है. एक अधिकारी ने बताया कि स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) स्कूली शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि कम से कम एक सप्ताह बढ़ायेगा. आवेदन जमा करने की ऑनलाइन प्रक्रिया 16 जून से शुरू हुई थी और 16 जुलाई तक जारी रहनेवाली थी. आयोग के एक अधिकारी के अनुसार, उम्मीदवार फॉर्म जमा करने के लिए 31 दिनों की अवधि में से तीन का उपयोग नहीं कर सके. 16 जून को रात 10.30 बजे से फॉर्म जमा करना शुरू हुआ, लेकिन 16 जून को हम नहीं गिन सकते, क्योंकि प्रक्रिया देर से शुरू हुई. इसके बाद फॉर्म जमा करने के लिए लिंक को दो दिन 21 और 22 जून के लिए बंद करना पड़ा. 23 जून को लिंक को फिर से चालू किया गया. उन्होंने कहा कि विलंब को देखते हुए और नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों की ओर से समय सीमा बढ़ाने की मांग को देखते हुए एसएससी ने समय सीमा को एक सप्ताह बढ़ाने का फैसला किया है. एसएससी के अध्यक्ष सिद्धार्थ मजूमदार ने कहा कि अंतिम तिथि बढ़ाये जाने की संभावना है. शनिवार तक दो लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. एक अधिकारी के अनुसार एसएससी ने 16 जून से आवेदन पत्र प्राप्त करना शुरू कर दिया था. इसने राज्य सरकार की आठ जून की अधिसूचना का पालन किया और उन श्रेणियों की पहचान की, जिन्हें नौकरियों और शिक्षा में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण दिया जा सकता है. 17 जून को कलकत्ता उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने 31 जुलाई तक अंतरिम रोक लगा दी. अधिकारी ने कहा कि सरकार ने 20 जून को हमें कहा था कि हम कोई भी श्रेणी-वार आवेदन स्वीकार न करें. उम्मीदवार चाहते हैं कि समय सीमा दो सप्ताह बढ़ायी जाये. हम इसे केवल एक सप्ताह बढ़ा सकते हैं. चयन परीक्षा सितंबर के पहले सप्ताह में होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है