लिलुआ स्थित टीआरजीआर खेमका हाइस्कूल की घटना हावड़ा. लिलुआ स्थित टीआरजीआर खेमका हाई स्कूल में एक हैरान करने वाली घटना सामने आयी है, जहां कान में बाली पहनकर स्कूल आये एक छात्र ने नॉन-टीचिंग स्टाफ की पिटाई कर दी. स्टाफ सदस्य ने छात्र को कान में बाली न पहनने की सलाह दी थी, जिसके बाद यह घटना हुई. पीड़ित कर्मचारी का नाम जयदीप प्रमाणिक है और उन्होंने लिलुआ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, पिछले शुक्रवार को 12वीं कक्षा (आर्ट्स) का एक छात्र कान में बाली पहनकर स्कूल आया था. टिफिन ब्रेक के दौरान नॉन-टीचिंग स्टाफ जयदीप प्रमाणिक ने उसे डांटा और भविष्य में स्कूल में बाली पहनकर न आने की सलाह दी. आरोप है कि शनिवार को जब जयदीप अपने घर लौट रहे थे, तभी छात्र ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया और उनकी पिटाई की. प्रधानाध्यापक स्वदेश कुमार गिरि ने बताया कि उक्त छात्र अनुशासन का पालन नहीं करता है और अक्सर स्कूल ड्रेस में भी नहीं आता है. उसके खिलाफ पहले भी कई शिकायतें मिली हैं और उसके अभिभावकों को भी इस बारे में सूचित किया गया था, लेकिन कोई असर नहीं हुआ. सोमवार को जब छात्र स्कूल पहुंचा, तो उसे अंदर आने की अनुमति नहीं दी गयी. पुलिस ने बताया कि छात्र को चेतावनी देते हुए इस तरह की हरकत दोबारा न करने की सलाह दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है