25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्लादेश में हिंसा के बाद हिंदुओं के बीच एकजुटता बहुत जरूरी : सुकांत

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की घटना को हम सबने देखा है, इसलिए समय को देखते हुए यह जरूरी हो गया है कि बंगाल में हिंदुओं को एकजुट होकर रहने की जरूरत है. ऐसा तब है जब ममता बनर्जी की सरकार एक संप्रदाय को खुश करने के लिए दूसरे के पीछे लगी हुई है, इसलिए हिंदुओं का एकजुट होना अनिवार्य हो गया है.

हावड़ा.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की घटना को हम सबने देखा है, इसलिए समय को देखते हुए यह जरूरी हो गया है कि बंगाल में हिंदुओं को एकजुट होकर रहने की जरूरत है. ऐसा तब है जब ममता बनर्जी की सरकार एक संप्रदाय को खुश करने के लिए दूसरे के पीछे लगी हुई है, इसलिए हिंदुओं का एकजुट होना अनिवार्य हो गया है. ये बातें शनिवार को शिवपुर स्थित भारतीय इंजीनियरिंग विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइइएसटी) में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहीं. डॉ मजूमदार ने कहा कि कोलकाता पुलिस आइपीएल मैच के तारीख को बदलना चाहती है. इससे यह समझ में आता है कि कोलकाता पुलिस की क्या दुर्दशा है और ऐसा तब है जब पुलिस विभाग का जिम्मा खुद सीएम के पास है. जो सीएम कुंभ मेला के आयोजन को लेकर ज्ञान दे रही थीं, उनसे दो कार्यक्रमों में होने वाली भीड़ नहीं संभाली जा रही.

भाजपा नेता ने कहा कि रामनवमी पर कहीं भी हिंसा नही होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि रामनवमी के दिन जुलूस को लेकर प्रशासन की ओर से रूट बदलने के लिए कहा जाता है, लेकिन ऐसा क्यों होगा. रूट क्यों बदलेंगे. अगर ऐसा होता है, तो निश्चित तौर पर यह चिंता की बात है. मालदा को मोथाबाड़ी में हुई घटना के बारे में उन्होंने कहा कि वह मालदा जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा : मैं वहां जाकर घटना का जायजा लूंगा और पीड़ितों से बात करूंगा. इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्यपाल से बात हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel