कोलकाता
. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने गुरुवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सह तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी अभी राजनीति के रथ पर सवार हैं और वह राज्य में हिंदुओं को वोट पाने के लिए दिखावा कर रही हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ मजूमदार ने दीघा में जगन्नाथ मंदिर को लेकर मुख्यमंत्री की उत्सुकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि हिंदुओं का वोट पाने के लिए ऐसा कर रही हैं, जबकि बंगाल में ही मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में क्षतिग्रस्त हुए मंदिर के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री ने उतना उत्साह नहीं दिखाया है. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री क्या इस बात की गारंटी दे सकती हैं कि आनेवाले दिनों में मंदिर वहां रहेगा या नहीं. सुकांत मजूमदार ने यह भी कहा कि भाजपा के नेता और कार्यकर्ता शुक्रवार को पारंपरिक रथ उत्सव में हिस्सा लेंगे. सुकांत मजूमदार ने बंगाल में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अब बंगाल में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं. राज्य के कई हिस्साें में यहां के बंगाली हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं और मुख्यमंत्री मूक-दर्शक बनी हुई है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने मुर्शिदाबाद हिंसा में मारे गये पिता-पुत्र का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अगर आपको लगता है कि मुर्शिदाबाद दूर है, तो आप गलत हैं. एक समुदाय सोचता है कि दुनिया में उनके अलावा किसी और को जीने का अधिकार नहीं है. भाजपा सांसद ने कहा कि आप अपने बच्चों को पढ़ा-लिखाकर इंजीनियर और डॉक्टर बना रहे हैं, जबकि एक समुदाय इस बात का इंतजार कर रहा है कि कब वह डॉक्टर बन बड़ा घर बनाये और हम उसे मारकर कब्जा कर लें और वहां जिहाद करें.सुकांत मजूमदार ने उठाया रामायण में रावण का प्रसंग
इसके साथ ही श्री मजूमदार ने रामायण में रावण का प्रसंग उठाया. उन्होंने कहा कि जिस तरह रावण साधु के रूप में आया और सीता का हरण किया, उसी तरह तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो जगन्नाथ मंदिर बनाकर हिंदुओं का वोट लेने और फिर हिंदुओं को मारने की योजना बना रहे हैं. वह लक्खी भंडार को सोने के हिरण की तरह इस्तेमाल कर रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है