26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 जून को बंगाल दौरे पर आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बंगाल दौरे पर आ सकते हैं. प्रदेश भाजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने पश्चिम बंगाल दिवस यानी 20 जून को बंगाल दौरे पर आयेंगे और यहां जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं.

कोलकाता.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बंगाल दौरे पर आ सकते हैं. प्रदेश भाजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने पश्चिम बंगाल दिवस यानी 20 जून को बंगाल दौरे पर आयेंगे और यहां जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं.

बताया गया है कि इस बार पीएम मोदी की जनसभा दक्षिण बंगाल में आयोजित होगी. इसके अलावा, यह भी खबर है कि पीएम मोदी अपने दौरे के समय कोलकाता मेट्रो की कुछ परियोजनाओं का भी उद्घाटन कर सकते हैं. कोलकाता मेट्रो की ग्रीन लाइन सहित अन्य कई परियोजनाओं का काम पूरा हो चुका है, जिसका उद्घाटन किया जाना है.

गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा ने इस साल 20 जून को राज्य में बड़े पैमाने पर पश्चिम बंगाल दिवस मनाने की योजना बनायी है और इसके लिए विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. माना जा रहा है कि शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री की जनसभा नंदीग्राम में आयोजित की जा सकती है. प्रदेश भाजपा के सूत्रों के मुताबिक, पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री कार्यालय को कार्यक्रम का प्रस्ताव भेजा गया है. हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस बारे में अंतिम रूप से कुछ बताया गया है या नहीं.

गौरतलब है कि राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है और उससे आठ-नौ महीने पहले ही प्रधानमंत्री बंगाल में सभाएं करने लगे हैं. इससे पहले, 29 मई को पीएम मोदी ने उत्तर बंगाल के अलीपुरदुआर में जनसभा को संबोधित किया था, जो ”ऑपरेशन सिंदूर” के बाद प्रधानमंत्री का राज्य का पहला दौरा था.

प्रदेश भाजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अगले वर्ष होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव की घोषणा के पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कम से कम एक बार बंगाल दौरे पर रहेंगे और यहां सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही सभा को भी संबोधित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel