कोलकाता. भीषण गर्मी व लू की आशंका के चलते 13 व 14 जून को राज्य के सभी सरकारी और सरकारी सहायताप्राप्त प्राइमरी, अपर प्राइमरी, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शैक्षणिक संस्थान (पहाड़ी क्षेत्र को छोड़कर) बंद रहेंगे. यानी शुक्रवार व शनिवार को कोई भी टीचिंग-लर्निंग नहीं होगी. सभी शैक्षणिक गतिविधियां शुक्रवार व शनिवार को निलंबित रहेंगी. यह जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव ने गुरुवार को दी. यह आदेश प्राथमिक शिक्षा बोर्ड, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद को जारी की गयी है. उधर, राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने ‘एक्स’ पर लिखा: कुछ जिलों में लू की स्थिति होने की सूचना मिली है. इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि 13 व 14 जून को राज्य के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक स्कूल शिक्षण संस्थान (पहाड़ी क्षेत्रों को छोड़कर) शिक्षण और सीखने की गतिविधियों के लिए निलंबित रहेंगे. संबंधित बोर्ड से उचित उपाय करने का अनुरोध किया गया है. राज्य सरकार के अधीन स्कूल लंबी गर्मी की छुट्टी के बाद दो जून को खुले लेकिन फिर से असहनीय गर्मी हो गयी है.
मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक कई जिलों में लू का प्रकोप जारी रहेगा.
इसलिए विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए अगले शुक्रवार और शनिवार को स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है