कोलकाता.
राज्य के शहरी विकास मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने शनिवार को यह कह कर विवाद खड़ा कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सशस्त्र बलों को “एक बड़े देश के डर से” रोक दिया था, जिसके बाद भाजपा ने उन पर हमला करते हुए कहा कि वह “पाकिस्तानी नेता” की तरह बोल रहे हैं. शनिवार को मेयर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा : प्रधानमंत्री ने एक बड़े देश के डर से, एक डरपोक की तरह, पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के हमलों को रोक दिया था. प्रधानमंत्री कैसे दावा कर सकते हैं कि उन्होंने कोई बड़ा काम किया है? वह ऑपरेशन सिंदूर का श्रेय कैसे ले सकते हैं? भाजपा ने बयान को लेकर फिरहाद पर बोला हमला : इसके बाद, भाजपा ने तृणमूल नेता पर हमला बोला है. भाजपा सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने पत्रकारों को दिये गये हकीम के कथित बयान का एक वीडियो संलग्न करते हुए निशाना साधा और उनपर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर प्रधानमंत्री के खिलाफ “अपमानजनक हमला” करने का आरोप लगाया. मालवीय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा : कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम जो कह रहे हैं, उसे ध्यान से सुनिये- ये वही व्यक्ति हैं जिसने कभी कोलकाता के कुछ हिस्सों को ‘मिनी पाकिस्तान’ कहा था और खुलेआम भारत को इस्लामिक राज्य बनाने का सपना देखते हैं. उन्होंने कहा : अब अपनी नेता ममता बनर्जी के स्पष्ट निर्देशों के तहत उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर घिनौना और अपमानजनक हमला किया है. उन्होंने बेशर्मी से दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिये पाकिस्तान को करारा जवाब देने में प्रधानमंत्री मोदी की कोई भूमिका नहीं थी. उन्होंने एक कदम आगे जाकर प्रधानमंत्री को युद्ध विराम का पालन करने और ऑपरेशन सिंदूर को आगे न बढ़ाने के लिए ‘कायर’ करार दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है