24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत-बांग्लादेश सीमा के पास तालाब में गिरा अत्याधुनिक ड्रोन, मचा हड़कंप

ड्रोन के बांग्लादेश से आने की जतायी जा रही आशंका, जांच जारी

ड्रोन के बांग्लादेश से आने की जतायी जा रही आशंका, जांच जारी

बशीरहाट. भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे हिंगलगंज थाना क्षेत्र की सैंडल बिल ग्राम पंचायत के बांकरा के गाजीपाड़ा इलाके में बुधवार देर रात आसमान से एक अत्याधुनिक ड्रोन तालाब में गिरा, जिसे बाद में बरामद कर लिया गया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि इस विदेशी ड्रोन में पांच हाई-पावर कैमरे लगे हैं. बुधवार रात करीब 11:30 बजे स्थानीय लोगों ने एक तेज आवाज सुनी और पास के तालाब में कुछ गिरने का शक होने पर जांच की. उन्हें वहां एक वस्तु दिखी, जिसके ड्रोन होने का संदेह हुआ. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. हिंगलगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से उस वस्तु को तालाब से बाहर निकाला. यह एक अत्याधुनिक ड्रोन निकला, जो विदेशी तकनीक से बना हुआ था. अब यह सवाल उठ रहा है कि यह अत्याधुनिक ड्रोन आखिर यहां कैसे पहुंचा. चूंकि यह इलाका भारत-बांग्लादेश सीमा के करीब है, इसलिए आशंका जतायी जा रही है कि यह ड्रोन बांग्लादेश से आया होगा. गौरतलब रहे कि इससे पहले भी हिंगलगंज, हासनाबाद, काटाखाल और सैंडल बिल जैसे सीमावर्ती इलाकों में कई बार रात के अंधेरे में ड्रोन उड़ते देखे गये हैं. पुलिस को संदेह है कि यह ड्रोन नियंत्रण खोने के कारण ही तालाब में गिरा है. पुलिस और बीएसएफ संयुक्त रूप से इस ड्रोन को उड़ाने वाले और इसके कंट्रोलर की तलाश में जुट गये हैं. पुलिस इस बात की गहरायी से जांच कर रही है कि यह ड्रोन कहां से आया और इसे किसने उड़ाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel