कोलकाता. कसबा इलाके में स्थित लॉ कॉलेज में गैंगरेप की घटना के दिन वहां मौजूद कुल 16 ऐसे छात्रों का नाम पुलिस को मिला था, जो कॉलेज चलने का समय खत्म होने के बाद भी वहां मौजूद थे. ऐसे 16 छात्रों को लालबाजार बुलाकर पूछताछ की जा रही थी. लालबाजार सूत्रों का कहना है कि तीन दिनों में कुल 16 छात्रों का बयान लेने की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. इसमें कुछ छात्र ऐसे पाये गये थे, जो रोजाना देर तक कॉलेज में रहते थे, वारदात के दिन जल्दी चले गये. कुछ ऐसे भी छात्र पाये गये जो कॉलेज बंद होने के बावजूद वहां मौजूद थे. ऐसे लोगों का बयान लिया गया. इसके अलावा पहले ही इस कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल का भी बयान लिया गया है. पुलिस का कहना है कि जिस गार्ड की ड्यूटी रात आठ बजे खत्म हो गयी थी, उससे भी पूछताछ की गयी है. इनसे मिले बयान के आधार पर गिरफ्तार आरोपियों से अन्य सवालों का जवाब मांगा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है