एसआइटी ने कॉलेज के 17 छात्र-छात्राओं को भेजा है नोटिस
सभी घटना वाले दिन कक्षाएं खत्म होने के बावजूद कैंपस में थे मौजूद
कोलकाता. कसबा स्थित लॉ कॉलेज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जांच में नया मोड़ आया है. कोलकाता पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआइटी) ने कॉलेज के 17 अन्य छात्र-छात्राओं को नोटिस भेजकर लालबाजार में बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था, जिनमें से कई विद्यार्थी सोमवार को उपस्थित हुए और अपने बयान दर्ज कराये. लालबाजार सूत्रों के अनुसार, एसआइटी की जांच में पता चला है कि वारदात की शाम को कॉलेज परिसर में कुल 17 छात्र-छात्राएं मौजूद थे, जबकि कॉलेज चलने का समय खत्म हो चुका था.
पुलिस ने उनसे यह जानना चाहा है कि वे कॉलेज बंद होने के बावजूद वहां इतनी देर तक क्यों रुके थे. इसके साथ ही, एसआइटी सदस्यों ने उनसे घटना के दिन कॉलेज में क्या-क्या हुआ, गिरफ्तार आरोपियों की गतिविधियां क्या थीं और उन्होंने क्या देखा, इन सभी सवालों के जवाब मांगे हैं. लालबाजार सूत्रों का कहना है कि कुछ छात्रों से मिले बयानों से कई नयी जानकारियां सामने आयी हैं. इन नयी जानकारियों के आधार पर आरोपियों से भी पूछताछ की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है