कोलकाता. हरिदेवपुर थाने की पुलिस ने फिल्मी अंदाज में पीछा करते हुए स्कूटी चोरी करने वाले दो भाइयों बाप्पा मिस्त्री और छोटू मिस्त्री को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, हरिदेवपुर थाने को कालीतला इलाके में एक घर से स्कूटी और एक मोबाइल फोन चोरी की शिकायत मिली थी. शिकायत मिलते ही पुलिस जांच में जुट गयी और मोबाइल फोन का लोकेशन ट्रेस कर आरोपियों की गतिविधियों का पता लगाया. पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख दोनों आरोपी स्कूटी से फरार होने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने करीब 16 किलोमीटर तक उनका पीछा किया और अंततः उन्हें फलता के मुचिशा इलाके में फलता-रायपुर रोड से दबोच लिया. इन दोनों युवकों पर हरिदेवपुर, पर्णश्री और सरसुना इलाकों में भी पहले से चोरी के कई आरोप दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार, दोनों नशे के आदी हैं और चोरी की रकम से नशा करते थे. वे अक्सर अपना ठिकाना भी बदला करते थे. आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस उनके साथियों का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है