21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बसंती हाइवे से हथियार के साथ आठ बदमाश गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर बसंती हाइवे पर एक टाटा सूमो की तलाशी ली. वाहन से हथियार व कारतूस के साथ आठ बदमाश पकड़े गये. इनके नाम सूरज चौधरी (28), अंकित चौधरी (21), शंकर चौधरी (53), मोहम्मद ताहिर अली (26), नेताई सिंह (36), हौदर अली (25), कार्तिक राम (48) और मिजानुर जमादार (33) बताये गये हैं.

कोलकाता.

कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर बसंती हाइवे पर एक टाटा सूमो की तलाशी ली. वाहन से हथियार व कारतूस के साथ आठ बदमाश पकड़े गये. इनके नाम सूरज चौधरी (28), अंकित चौधरी (21), शंकर चौधरी (53), मोहम्मद ताहिर अली (26), नेताई सिंह (36), हौदर अली (25), कार्तिक राम (48) और मिजानुर जमादार (33) बताये गये हैं. इनके पास से तीन आर्म्स, एक कटारी, एक चाकू, कारतूस के साथ मैप और एक बाइक जब्त किये गये हैं. खबर मिली थी कि बसंती हाइवे पर एक गिरोह किसी बड़े अपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा है. इसके बाद एसटीएफ की टीम ने कमांडो फोर्स के साथ बसंती हाइवे स्थित आनंदपुर इलाके में जांच अभियान शुरू किया. इसी दौरान संदेह के आधार पर एक टाटा सूमो को रोका गया. उसके पीछे एक बाइक भी थी. उसे भी रोका गया. दोनों वाहनों से तीन आर्म्स, एक कटारी, एक चाकू, कारतूस, मैप जब्त किया गया.

इसके बाद एसटीएफ ने हथियार, टाटा सूमो और बाइक को जब्त करते हुए आठों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel