कोलकाता. राज्य पुलिस के स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने कोलकाता से मुंबई में जाली नोटों की तस्करी की घटना को विफल कर दिया है. शालीमार स्टेशन से तस्करी की कोशिश के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके कब्जे से करीब 2.8 लाख रुपये के जाली नोट भी जब्त किये गये हैं. आरोपी का नाम सौमेन पाल (33) है और वह मुर्शिदाबाद के दौलताबाद इलाके का निवासी है. एसटीएफ की ओर से बताया गया कि आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि उसे जाली नोटों की खेप मुर्शिदाबाद से ही मिली थी, जिसे मुंबई स्थित लोकमान्य तिलक रेलवे स्टेशन पर एक शख्स को सौंपना था. यही वजह है कि वह मुंबई जाने के लिए शालीमार स्टेशन आया था. आरोपी के खिलाफ शालीमार जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एसटीएफ के अधिकारी आरोपी के अन्य साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है