22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी लाइसेंस पर ज्वेलरी शोरूम में ड्यूटी कर रहे तीन गार्ड अरेस्ट

फर्जी आर्म्स लाइसेंस की मदद से महानगर के एक प्रसिद्ध ज्वेलरी शोरूम के विभिन्न आउटलेट में ड्यूटी कर रहे तीन बंदूकधारी सुरक्षागार्ड को कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गिरफ्तार किया है.

कोलकाता

. फर्जी आर्म्स लाइसेंस की मदद से महानगर के एक प्रसिद्ध ज्वेलरी शोरूम के विभिन्न आउटलेट में ड्यूटी कर रहे तीन बंदूकधारी सुरक्षागार्ड को कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों में नरेंद्रपुर का निवासी दिनेश महाली (45) शामिल है. उसके साथ उत्तर 24 परगना के धोलाहाट का राजू सरदार (37) व नदिया जिले के चाकदा का निवासी विश्वजीत सरकार (40) भी शामिल है.

एसटीएफ ने छापामारी अभियान चलाकर 13 फर्जी लाइसेंस, 11 पाइप गन व 49 राउंड कारतूस जब्त किया है. आरोपियों को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने सभी को 22 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.

इस बारे में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसटीएफ) वी सोलोमन नेशा कुमार ने बताया कि इस ठिकाने पर छापेमारी के दौरान एसटीएफ को 13 फर्जी आर्म्स लाइसेंस, 11 पाइप गन व 49 राउंड कारतूस मिला है. ये फर्जी आर्म्स लाइसेंस कहां से बनाये गये थे, गिरोह के अन्य लोग कहां-कहां इसी तरह से ड्यूटी कर रहे हैं, इस बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. प्रसिद्ध ज्वेलरी शोरूम में फर्जी आर्म्स लाइसेंस की मदद से सुरक्षा की ड्यूटी करने वाले इन शातिर आरोपियों की करतूत का खुलासा होने के बाद आम लोग व पुलिस भी हैरान है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है.

कुल आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

कोलकाता एसटीएफ सूत्र बताते हैं कि उन्हें खबर मिली थी कि कोलकाता में कुल आठ ऐसे लोग हैं, जो फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनाकर महानगर के ब्रांडेड ज्वेलरी शोरूम में बंदूकधारी सुरक्षागार्ड की ड्यूटी कर रहे हैं. इस जानकारी के बाद एसटीएफ की टीम ने छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान एजेसी बोस रोड में स्थित एक इमारत की 10वीं मंजिल में अभियान चला कर वहां से उक्त तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel