23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल के कई जिलों में 22 मई तक भारी बारिश का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के कई जिलों के लिए 22 मई तक आंधी और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब से उत्तरी बांग्लादेश तक बना पूर्व-पश्चिम कम दबाव का क्षेत्र (ट्रफ) अनुकूल हवा का पैटर्न और बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण राज्य में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी.

कोलकाता.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के कई जिलों के लिए 22 मई तक आंधी और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब से उत्तरी बांग्लादेश तक बना पूर्व-पश्चिम कम दबाव का क्षेत्र (ट्रफ) अनुकूल हवा का पैटर्न और बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण राज्य में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी.

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुआर, कूचबिहार, मालदा और उत्तर दिनाजपुर जिलों में 22 मई तक अलग-अलग दिनों में भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही दक्षिण बंगाल के पुरुलिया, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, मुर्शिदाबाद, नदिया और पश्चिम बर्दवान जिलों में भी आंधी-तूफान और तेज हवाएं चलने का अनुमान है.

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह 8:30 बजे तक पिछले 24 घंटों में उत्तर दिनाजपुर जिले के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गयी है. जिले के मुख्यालय रायगंज में सबसे अधिक 187 मिमी बारिश हुई, जबकि दक्षिण बंगाल के कैनिंग में इस अवधि में 53 मिमी बारिश दर्ज की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel