प्रदेश के 2200 पुलों की जांच करेगा लोक निर्माण विभाग
संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के सभी पुलों की संरचनात्मक स्थिति की जांच के निर्देश दिये हैं. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कई जगहों पर पुल हादसों की अलग-अलग खबरें आ रही हैं, इसलिए अब सरकार ने यहां के सभी पुलों की स्वास्थ्य जांच करने का निर्णय लिया है. बताया गया है कि लोक निर्माण विभाग की ओर से राज्य के 2,200 पुलों की जांच की जायेगी, जिनमें से 150 पुलों की स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा सवाल उठाये गये हैं.सीएम के निर्देश के बाद लोक निर्माण मंत्री ने की बैठक : राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस जांच का मुख्य उद्देश्य पुलों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करना और किसी भी संभावित खतरे से बचने के लिए आवश्यक उपाय करना है. लोक निर्माण विभाग पुलों की स्वास्थ्य जांच के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है और इस संबंध में लोक निर्माण मंत्री के साथ बैठक भी हो चुकी है.
बैठक में तय किया गया है राज्य भर में लोक निर्माण विभाग के अधीन सभी पुलों का परीक्षण किया जायेगा. सूत्रों के अनुसार वर्तमान में पूरे राज्य में लोक निर्माण विभाग के अधीन 2,200 से अधिक पुल हैं.इस कार्य के लिए तीन जोन के मुख्य इंजीनियरों को विशेष जिम्मेदारी दी गयी है, उन्हें इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग विभिन्न पुलों को लेकर एहतियाती कदम उठायेगा.
इस संबंध में केएमडीए अधिकारियों का मानना है कि भविष्य में पुल गिरने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए दीर्घकालिक योजना बनानी होगी. साथ ही शहर की रेल और सड़क संचार प्रणाली के लिए अतिक्रमण की समस्या का स्थायी समाधान करना होगा. केएमडीए भी अपने अधिकार क्षेत्र के सभी पुलों का परीक्षण करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है