22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी अपार्टमेंट के नीचे लहूलुहान मिली छात्रा, हुई मौत

सॉल्टलेक के बीसी ब्लॉक में एक सरकारी अपार्टमेंट के नीचे से रक्तरंजित लोरेटो स्कूल की सातवीं कक्षा की छात्रा को बरामद किया गया.

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित जांच में जुटी पुलिस

संवाददाता, कोलकाता

सॉल्टलेक के बीसी ब्लॉक में एक सरकारी अपार्टमेंट के नीचे से रक्तरंजित लोरेटो स्कूल की सातवीं कक्षा की छात्रा को बरामद किया गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका नाम अद्रिजा सेन (13) है. वह लोरेटो की सातवीं कक्षा की छात्रा थी. उसे रविवार रात उक्त आवासन के नीचे से लहूलुहान पाया गया था. इस घटना को लेकर मंगलवार को पीड़ित परिवार ने उत्तर विधाननगर थाने में शिकायत की है. पुलिस ने जांच शुरू की है. यह घटना कैसे हुई, इसके पीछे क्या कारण है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

अद्रिजा के परिवारवालों का कहना है कि अद्रिजा खुदुकशी नहीं कर सकती है. उसके पिता सुब्रत सेन डिस्ट्रिक्ट स्कूल निरीक्षक थे. अब वह सेवानिवृत्त हो चुके हैं. उसकी मां चंदना सेन एक स्कूल में विज्ञान की शिक्षिका हैं. परिवार का कहना है कि घटना की रात उसके पिता ने उसे मुढ़ी, चनाचूर और समोसा खिलाया. इसके बाद वह कुछ देर के लिए बाहर चले गये थे. जब वह लौटे तो देखा कि बच्ची अपार्टमेंट में नीचे पड़ी है. लोगों की भीड़ लगी है. बच्ची दर्द से तड़प रही थी, वह छत से गिरी या बालकनी से पता नहीं चल पाया है. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. अद्रिजा के पिता ने इसे आत्महत्या मानने से इंकार किया है. पुलिस ने जांच शुरू की है. किशोरी का फोन जब्त किया गया है. मृतका की डायरी भी पुलिस ने कब्जे में ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel