22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लेक : छात्रा ने इमारत की तीसरी मंजिल से लगायी छलांग, हुई मौत

दक्षिण कोलकाता के लेक थाना क्षेत्र में स्थित जोधपुर पार्क इलाके में एक युवती ने तीन मंजिली इमारत की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली.

संवाददाता, कोलकाता

दक्षिण कोलकाता के लेक थाना क्षेत्र में स्थित जोधपुर पार्क इलाके में एक युवती ने तीन मंजिली इमारत की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. घर के सामने से उसका लहूलुहान शव बरामद हुआ. घटना बुधवार सुबह 11 बजे की है. मृत छात्रा का नाम सायनी शेख (22) बताया गया है. वह पूर्व बर्दवान जिले के पूर्व स्थली के सोनाडांगा स्थित मेमारी-2 की रहनेवाली बतायी गयी है. वह बर्दवान में स्थित बर्दवान विश्वविद्यालय के अंतर्गत आनेवाले कालना कॉलेज में मनोविज्ञान की छात्रा थी. जोधपुर पार्क में स्थित तीन मंजिली इमारत में वह अपनी बहन के साथ पेईन गेस्ट के तौर पर रह रही थी.

खबर पाकर लेक थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवती ने क्यों छलांग लगायी? क्या इसके पीछे कोई प्रेम संबंध का रिश्ता था या फिर पारिवारिक समस्या के कारण उसने ऐसा कदम उठाया? लेक थाने की पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि बुधवार सुबह इमारत में रहनेवाले लोगों ने तेज आवाज सुनी. वे दौड़े-दौड़े अपने कमरे से बाहर निकले तो देखा कि सायनी लहूलुहान हालत में पड़ी है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अस्वाभाविक मौत के कारण को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

पुलिस को जांच में पता चला है कि युवती 15 साल की उम्र से ही मानसिक बीमारी से ग्रसित थी. पिछले कुछ दिनों से वह अपने पारिवारिक समस्याओं को लेकर परेशान रहती थीं. हाल ही में उसकी अपनी दीदी के साथ भी कहासुनी हो गयी थी. क्या यही इस मौत का असली कारण है? पुलिस इसका जवाब तलाश रही है. पुलिस का कहना है कि मृत छात्रा के मोबाइल फोन की भी जांच की जायेगी, जिससे आत्महत्या से जुड़े असली कारण का खुलासा हो सके. उसकी दीदी का भी बयान लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel