कोलकाता. पश्चिम बंगाल जेइइ (ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन) गत 27 अप्रैल को आयोजित की गयी थी, जिसमें एक लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा के माध्यम से राज्य के सरकारी और निजी क्षेत्र के इंजीनियरिंग और फार्मेसी शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों को परीक्षा के नतीजों का इंतजार है. डब्ल्यूबीजेइइ बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि तय समय के अंदर ही जेइइ 2025 के नतीजे जारी किये जायेंगे. हालांकि अभी तक बोर्ड द्वारा कोई तिथि घोषित नहीं की गयी है. डब्ल्यूबीजेइइ परिणाम डाउनलोड लिंक wbjeeb.nic.in/wbjee पर ऑनलाइन उपलब्ध करवाया जायेगा. इस लिंक के जरिये उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अपने स्कोर और रैंक की जांच कर सकेंगे. रिजल्ट 2025 रैंक कार्ड के रूप में डाउनलोड करने योग्य होगा. भाग लेने वाले संस्थानों में प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए आवश्यक शुरुआती और अंतिम रैंक डब्ल्यूबीजेइइ कटऑफ माक्स निर्धारित करेगी. हालांकि, उम्मीदवारों को प्रवेश की गारंटी नहीं दी जायेगी, क्योंकि प्रवेश के लिए अन्य कारकों पर भी विचार किया जायेगा. डब्ल्यूबीजेइइ 2025 के छात्रों के लिए एडमिशन प्रक्रिया कट ऑफ प्रत्येक चयनित श्रेणी, पाठ्यक्रम और कॉलेज के लिए अलग-अलग होगी. बोर्ड के सूत्रों ने कथित तौर पर उल्लेख किया है कि ओबीसी की पहचान के लिए किये जा रहे सर्वेक्षण रिपोर्ट के कारण नतीजों में एक-दो दिन का विलंब हो सकता है. चूंकि डब्ल्यूबीजेइइ रैंक आवंटन में छात्र की श्रेणी महत्वपूर्ण है, इसलिए अधिकारियों से उम्मीद की जाती है कि वे नये पहचाने गये ओबीसी की आधिकारिक पुष्टि होने के बाद परिणाम की घोषणा करेंगे. इससे पहले बोर्ड द्वारा नतीजों की घोषणा की एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है