कोलकाता.
शनिवार को जब पूरे देश में ‘उल्टा रथ यात्रा’ की धूम रही, उसी दौरान कोलकाता में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला. कोलकाता पुलिस के सब-इंस्पेक्टर (एसआइ) बापन दास ने मानवता और सम्मान का एक संदेश देते हुए हाथ रिक्शा चालकों को उनकी ही रिक्शा पर बैठाया और उन्हें खुद खींचा. साथ ही ‘जय जगन्नाथ’ का उद्घोष कर भगवान जगन्नाथ के प्रति अपनी श्रद्धा भी व्यक्त की.एसआइ दास ने कम से कम 12 रिक्शा चालकों को इस अनुभव का हिस्सा बनाया. वे उन्हें शहर की विभिन्न सड़कों पर ले गये और राहगीरों के बीच यह संदेश फैलाया कि ईश्वर हर व्यक्ति में बसते हैं. दास ने न केवल रिक्शा चालकों को सम्मानित किया, बल्कि उन्हें फूल और मिठाइयां भी भेंट कीं. हर दिन दूसरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने वाले ये रिक्शा चालक शनिवार को खुद अपनी रिक्शा में बैठे तो उनकी मुस्कान सब कुछ बयां कर रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है