प्रतिनिधि, हुगली.
चंडीतला थाना के प्रभारी अनिल कुमार राज ने अपनी तत्परता और संवेदनशीलता से दो गुमशुदा मामलों को सुलझाते हुए संबंधित व्यक्तियों को उनके परिजनों से मिलाया, जिससे परिजनों ने राहत की सांस ली. प्रथम मामला छह जुलाई की रात है. इसी दिन चंडीतला पुलिस ने बरिजहट्टी इलाके में एक मानसिक रूप से अस्वस्थ वृद्ध को भटकते पाया.
तीन दिनों की जांच-पड़ताल और समन्वय के बाद उनकी पहचान 72 वर्षीय कमरुद्दीन अंसारी के रूप में हुई, जो हावड़ा के बौरिया थाना क्षेत्र के कदमतला पूर्व बुरीखली के निवासी थे. पुलिस ने उन्हें उनके पुत्र मनवर अंसारी के सुपुर्द कर दिया. वहीं, दूसरा मामला आठ जुलाई का है.
इस दिन बेगमपुर रेलवे स्टेशन के पास ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दो नाबालिग लड़कियों को संदिग्ध हालात में देखा. पूछताछ में पता चला कि दोनों लड़कियां तारकेश्वर की निवासी हैं और पारिवारिक विवाद के कारण घर से निकल गयी हैं. पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर दोनों को सकुशल उन्हें सौंप दिया. इन दोनों मामलों में चंडीतला पुलिस की तत्परता और मानवीय पहल को परिजनों ने सराहा और धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है