28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवचा पचामी योजना के लिए 992 पेड़ों का हुआ सफल प्रतिस्थापन

देवचा-पचामी कोयला खदान परियोजना के लिए 992 पेड़ों का सफल तरीके से प्रतिस्थापन किया गया है.

कोलकाता. देवचा-पचामी कोयला खदान परियोजना के लिए 992 पेड़ों का सफल तरीके से प्रतिस्थापन किया गया है. राज्य के विधान चंद्र कृषि विश्वविद्यालय से जुड़े विशेषज्ञों ने इसे बड़ी सफलता करार दिया है. उनका मानना है कि एक साथ इतने पेड़ों का सफल पुनर्वास देखने को नहीं मिलता. विशेषज्ञों ने पेड़ाें के प्रतिस्थापन के चार महीने बाद पेड़ों की स्थिति की जांच किया. जिला प्रशासन ने बताया कि विधान चंद्र कृषि विश्वविद्यालय से जुड़े विशेषज्ञों की टीम ने इलाके का दौरा किया. हालांकि, विधानचंद्र कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय के अनुसार, इस निरीक्षण प्रक्रिया में कृषि विश्वविद्यालय का कोई छात्र या शोधकर्ता सीधे तौर पर शामिल नहीं था.

इस मौके पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (भूमि अधिग्रहण) बी महतो, जिला बागवानी अधिकारी सुबिमल मंडल और सहायक बागवानी अधिकारी (बीरभूम) सरना चक्रवर्ती मौजूद थे. इस दिन विशेषज्ञों ने परियोजना क्षेत्र से कुछ दूरी पर पुन:स्थापित पेड़ों का निरीक्षण किया. उन्होंने रख-रखाव के प्रभारी लोगों से भी बात की कि पेड़ों की देखभाल कैसे की जा रही है और कौन सी दवा का छिड़काव किया जा रहा है. कुछ पेड़ों में अभी तक नये पत्ते नहीं निकले हैं. वैज्ञानिकों ने उन पेड़ों की देखभाल कैसे की जाए और कौन सी दवा का छिड़काव किया जाये, इस बारे में सुझाव दिया. वहीं, पश्चिम बंगाल बिजली विकास निगम लिमिटेड (डब्ल्यूबीपीडीसीएल) के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक पीबी सलीम ने देवचा पचामी योजना के क्रियान्वयन का जायजा लिया, इस मौके पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel