थाने में शिकायत दर्ज कोलकाता. भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी के बाद अब बालुरघाट से भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार अब सिख समुदाय का ””अपमान”” करने के कथित आरोप के बाद विवादों में घिर गये हैं. सिख संगठन ने उनके खिलाफ कालीघाट थाने में शिकायत दर्ज करायी है. साथ ही माफी न मांगने पर उनके खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ने की चेतावनी भी दी है. बताया जा रहा है कि रविवार को कोलकाता के श्री गुरु सिंह सभा के आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है. उस वीडियो में सुकांत मजूमदार को कोलकाता पुलिस की कैदी वैन में खड़ा देखा गया है. आरोप है कि इस दौरान उन्होंने हवाई चप्पल का कटआउट बाहर फेंका. यह कटआउट उड़कर एक सिख की पगड़ी से टकराया और जमीन पर गिर गया. इसके बाद ही सिखों ने इस वीडियो को शेयर कर सुकांत मजूमदार पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है. रविवार दोपहर को इसे लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए सुकांत मजूमदार के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने कहा, अगर सुकांत मजूमदार इस मुद्दे पर माफी नहीं मांगते हैं, तो हम उनके ख़िलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे. इसमें कहा गया कि कि इसके पहले भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी पर भी एक सिख अधिकारी के खिलाफ विवादित बयान देने का आरोप लग चुका है. उस समय हमने लगातार 36 दिनों तक विरोध प्रदर्शन किया था. अब अगर सुकांत मजूमदार माफी नहीं मांगते हैं, तो हम और भी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है