28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर्निया की जगह अपेंडिक्स का कर दिया ऑपरेशन

पानीहाटी स्थित एक नर्सिंग होम में स्वास्थ्य साथी कार्ड धारक एक मरीज का हर्निया के बजाय अपेंडिक्स का ऑपरेशन करने का गंभीर मामला सामने आया है.

स्वास्थ्य साथी कार्ड धारक मरीज के साथ चिकित्सीय लापरवाही संवाददाता, बैरकपुर पानीहाटी स्थित एक नर्सिंग होम में स्वास्थ्य साथी कार्ड धारक एक मरीज का हर्निया के बजाय अपेंडिक्स का ऑपरेशन करने का गंभीर मामला सामने आया है. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है और शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार, पीड़ित मरीज का नाम विश्वजीत दास है. वह पानीहाटी के एक नंबर देशबंधु नगर इलाके का निवासी है. आरोप है कि ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर का नाम भी विश्वजीत दास है. पीड़ित परिवार के मुताबिक, मरीज विश्वजीत दास हर्निया के ऑपरेशन के लिए पानीहाटी अस्पताल गये थे. वहीं पर कार्यरत डॉक्टर विश्वजीत दास ने उन्हें अपने निजी नर्सिंग होम में इलाज कराने की सलाह दी और स्वास्थ्य साथी कार्ड के तहत ऑपरेशन का आश्वासन भी दिया. मरीज का आरोप है कि डॉक्टर ने हर्निया की जगह उनके अपेंडिक्स का ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन के कुछ दिनों बाद भी पेट के निचले हिस्से में दर्द बना रहा, जिसकी शिकायत मरीज ने डॉक्टर विश्वजीत से की. आरोप है कि डॉक्टर उन्हें बार-बार टालते रहे. जब दर्द असहनीय हो गया, तो परिवार उन्हें यूएसजी जांच के लिए ले गया. यूएसजी रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि हर्निया जस का तस है और उस जगह कोई ऑपरेशन नहीं हुआ है, बल्कि अपेंडिक्स का ऑपरेशन किया गया है. मरीज के परिवार का आरोप है कि स्वास्थ्य साथी कार्ड पर हर्निया का ऑपरेशन नहीं होता है और यदि होता भी है तो नर्सिंग होम को स्वास्थ्य साथी योजना से कोई भुगतान नहीं मिलता. उनका मानना है कि स्वास्थ्य साथी से पैसे हड़पने के लिए ही हर्निया की जगह अपेंडिक्स का ऑपरेशन किया गया. इस संबंध में नर्सिंग होम के डॉक्टर विश्वजीत दास से संपर्क नहीं हो पाया है. बोले जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी

उत्तर 24 परगना जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ समुद्र सेनगुप्ता ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि डॉक्टर विश्वजीत दास के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें मिल चुकी हैं. उन्हें फिलहाल पानीहाटी स्टेट जनरल अस्पताल से दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया गया है. डॉ सेनगुप्ता ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और यदि शिकायत सही पायी जाती है, तो डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel