कोलकाता.
गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीपुरदुआर में आयोजित एक सभा को संबोधित करने आ रहे हैं. इसी बीच, उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. गुहा ने कहा कि कुछ लोग पहले चाय का व्यवसाय करते थे. अब उनलोगों ने सिंदूर का व्यवसाय शुरू कर दिया है. पहले गरम-गरम चाय बेचते थे, अब उनके खून में गर्म सिंदूर बह रहा है. वही सिंदूर बिक्री करने के लिए अलीपुरदुआर तक दौड़ कर आ रहे हैं. मंत्री के इस बयान से तृणमूल कांग्रेस ने दूरी बना ली है. तृणमूल नेता जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि यह उदयन गुहा के व्यक्तिगत विचार हैं. ऑपरेशन सिंदूर का नाम भारतीय सेना ने दिया है. तृणमूल कांग्रेस हर समय अपनी सेना के साथ है. पार्टी ने ऑपरेशन सिंदूर काे खुले मन से समर्थन दिया है. लेकिन इसका कभी राजनीतिकरण नहीं किया. किसी के लिए भी इसका राजनीतिकरण करना ठीक नहीं है. वहीं, भाजपा विधायक शंकर घोष ने कहा कि उदयन गुहा को लंबे समय से टीवी पर नहीं देखा जा रहा था. उन्हें तो अपना चेहरा दिखाना होगा. नहीं दिखने के कारण इस तरह की बातें कर रहे हैं.तृणमूल ने की जून में विशेष संसद सत्र बुलाने की मांग
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस ने माॅनसून सत्र से पहले जून में संसद का विशेष सत्र बुलाने की बुधवार को मांग की. माॅनसून सत्र जुलाई में होने की संभावना है. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद से विपक्षी दल संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में सांसदों को जानकारी देने के लिए आयोजित सर्वदलीय बैठक में भी यह मांग उठायी गयी थी. राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस की उपनेता सागरिका घोष ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी पहलगाम हमले के बाद और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सरकार के साथ खड़ी रही और विदेश भेजे गये सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का भी समर्थन किया. घोष ने कहा : सरकार को पूर्ण समर्थन देने के बाद हम अब सांसद कपिल सिब्बल की संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा : हम मांग करते हैं कि माॅनसून सत्र से पहले जून में एक विशेष सत्र आयोजित किया जाये. तृणमूल नेताओं ने कहा कि संसद के विशेष सत्र के वास्ते दबाव बनाने के लिए विपक्षी दल मिलकर काम कर रहे हैं. राज्यसभा में तृणमूल के सांसद डेरेक ओ ””ब्रायन ने संवाददाताओं से कहा : हम संसद के विशेष सत्र की मांग पर मिलकर काम कर रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है