कोलकाता. निजी बस मालिक संगठनों ने जहां संयोग पोर्टल का विरोध किया है, वहीं अब इसके खिलाफ पश्चिम बंगाल टैक्सी ऑपरेटर समन्वय समिति भी उतर गयी है. बुधवार को पश्चिम बंगाल टैक्सी ऑपरेटर समन्वय समिति के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने पश्चिम बंगाल सरकार के परिवहन विभाग को पत्र लिखकर “संजोग पोर्टल ” को स्थगित करने की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने राज्य के परिवहन मंत्री को एक पत्र भेजा है. उन्होंने कहा है कि पांच मई को परिवहन सचिव द्वारा जारी की गयी अधिसूचना जटिल है और परिवहन कर्मचारियों के हितों के विरुद्ध है. हम इस संयोग पोर्टल से अनभिज्ञ हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाकर उनकी समस्याएं सुनने की मांग की है.उल्लेखनीय है कि संयोग पोर्टल को परिवहन विभाग एक जून से अमल में लायेगा.
इस पोर्टल के शुरू होने के बाद अब वाहन मालिकों को जुर्माने की राशि ऑनलाइन ही जमा करनी होगी. यानी ऑफलाइन चालान प्रक्रिया एक जून से बंद हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है