शिक्षक नियुक्ति जटिलताओं के बीच शिक्षा विभाग का बड़ा एलान कोलकाता. राज्य शिक्षा विभाग निलंबित ””””अतिरिक्त तबादले”””” को फिर से लागू करने जा रहा है. शिक्षक नियुक्ति विवाद के बीच सरकार फिर से अतिरिक्त तबादले की राह पर है. शिक्षकों के अतिरिक्त तबादले शुरू किये जाने की योजना बनायी जा रही है. शिक्षा विभाग ने 193 शिक्षकों के तबादले की सिफारिश स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) को की है. सूत्रों के अनुसार इस बार यह ट्रांसफर इंटर डिस्ट्रिक्ट नहीं है. सरप्लस तबादले जिले के अंदर हैं. सरकार ने 2023 में सरप्लस पर 600 से अधिक शिक्षकों के तबादले करने का निर्णय लिया था, लेकिन चूंकि तबादले एक जिले से दूसरे जिले या दूर के स्थान पर थे, इसलिए मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. हालांकि सरप्लस तबादलों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल दिसंबर में राज्य के पक्ष में फैसला सुनाया था. इस फैसले के बाद शिक्षक संगठनों ने मांग की थी कि सरप्लस तबादले तो किये जायें लेकिन दूर या दूसरे जिलों में नहीं. इसके बाद शिक्षा विभाग ने तबादले रद्द कर दिये. सरकार ने 193 सरप्लस लोगों के तबादले की मंजूरी एसएससी को भेज दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है