28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झील में नहाने के दौरान किशोर की डूबने से मौत

चटर्जी हाट थाना अंतर्गत डुमुरजला स्टेडियम के पास फुटबॉल खेल कर झील में नहाने के दौरान एक किशोर की मौत हो गयी.

हावड़ा. चटर्जी हाट थाना अंतर्गत डुमुरजला स्टेडियम के पास फुटबॉल खेल कर झील में नहाने के दौरान एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक का नाम अभिजीत शर्मा (14) बताया गया है. वह नौंवी कक्षा का छात्र था. इस घटना से इलाके में शोक है. जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह बेंटरा थाना अंतर्गत बैरागीपाड़ा लेन का रहने वाला अभिजीत अपने दोस्तों के साथ स्टेडियम के पास मैदान में फुटबॉल खेलने गया था. खेल खत्म होने के बाद सभी झील में नहाने के लिए उतर गये. इसी समय दोस्तों ने देखा कि अभिजीत झील में नहीं है. खबर परिजनों और पुलिस को दी गयी. मौके पर पुलिस पहुंची. गोताखोर को उतारा गया. करीब एक घंटे बाद अभिजीत को झील से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि उसे पढ़ाई के साथ-साथ फुटबॉल खेलना भी पसंद था.

वह अक्सर अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल खेलने जाता था. उसे तैरने नहीं आता था. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel