28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांडुआ में आकाशीय बिजली गिरने से किशोर की हुई मौत

पिछले कुछ दिनों से पूरे राज्य में भीषण गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया था. रविवार को आखिरकार राहत की बारिश हुई

हुगली. पिछले कुछ दिनों से पूरे राज्य में भीषण गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया था. रविवार को आखिरकार राहत की बारिश हुई, तो वह भी एक दुखद खबर साथ लेकर आयी. हुगली जिले के पांडुआ थाना अंतर्गत शिमलागढ़ गांव में रविवार की शाम एक हृदयविदारक घटना में एक किशोर की जान चली गयी. मृतक का नाम था शेख बादशाह उर्फ लाल था, जिसकी उम्र करीब 16 साल थी. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, शिमलागढ़ के माठपाड़ा इलाके का रहनेवाला बादशाह बारिश के समय गांव के एक पुराने वटवृक्ष के नीचे बैठा था. तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी और वह घटनास्थल पर ही अचेत हो गया. स्थानीय लोग तुरंत उसे उठाकर पांडुआ ग्रामीण अस्पताल ले गये, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद पूरे शिमलागढ़ गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. पड़ोसी बताते हैं कि बादशाह हंसमुख और शांत स्वभाव का था. उसकी इस तरह की असामयिक मृत्यु से उसका परिवार ही नहीं, पूरा मोहल्ला स्तब्ध है. पांडुआ थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्थानीय प्रशासन की ओर से मृतक के परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया है. इस दर्दनाक हादसे के बाद लोगों को बरसात के समय सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है. खास तौर पर खुले मैदान में न जाने और पेड़ों के नीचे आश्रय न लेने की चेतावनी विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel