कोलकाता. नदिया जिले के तेहट्ट विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के विधायक तापस साहा का गुरुवार सुबह निधन हो गया. वह 66 वर्ष के थे. जानकारी के अनुसार, विधायक तापस साहा मंगलवार को अचानक बेसुध हो गये. उन्हें ‘इएम बाइपास’ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पार्टी सूत्रों ने बताया कि उपचार के बावजूद उनकी हालत बिगड़ती गयी और गुरुवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन से नदिया में पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और निवासियों में शोक की लहर दौड़ गयी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताया शोक: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तापस साहा के असमय निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है और इसे बंगाल की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर अपने शोक संदेश में लिखा कि नदिया के तेहट्ट से विधायक और तृणमूल कांग्रेस परिवार के एक महत्वपूर्ण सदस्य तापस साहा के असामयिक निधन से मैं अत्यंत मर्माहत हूं. वह मेरे वर्षों पुराने सहयोगी थे. उनका जाना नदिया जिला ही नहीं, पूरे बंगाल की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. मैं उनके परिवार, रिश्तेदारों, मित्रों और अनगिनत समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं. गुरुवार को तापस साहा का पार्थिव शरीर पश्चिम बंगाल विधानसभा में लाया गया, जहां विस अध्यक्ष बिमान बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी, संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय समेत अन्य पार्टी नेताओं ने तापस साहा को श्रद्धांजलि अर्पित की. गौरतलब है कि तापस साहा तृणमूल कांग्रेस के शुरुआती सदस्यों में से एक थे और उन्हें पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी का करीबी माना जाता है. तेहट्ट से 2011 में टिकट न मिलने पर उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा, जिसके कारण उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. हालांकि, बाद में उनका निलंबन वापस लिया गया और 2016 में उन्होंने तृणमूल के टिकट पर पलाशीपाड़ा से जीत हासिल की. इसके बाद 2021 के विधानसभा चुनाव में उन्हें तेहट्ट से चुनाव मैदान में उतारा गया और उन्होंने जीत हासिल की. विधायक के रूप में यह उनका लगातार दूसरा कार्यकाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है