28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टेरर फंडिंग: एनआइए अधिकारियों ने ट्रेवल एजेंसी के मालिक से की पूछताछ

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार सीआरपीएफ के जवान मोती लाल जाट से संबंध होने की जानकारी मिलने के बाद गत 31 मई को कोलकाता में तीन जगहों पर छापेमारी की गयी थी

एनआइए को 3 अप्रैल 2024 को ट्रेवल एजेंसी से तीन संदिग्ध ट्रांजेक्शन की मिली जानकारी

31 मई को अलीपुर में एक दुकान, मोमिनपुर में ट्रेवल एजेंसी और तपसिया में होटल में हुई थी छापामारी

संवाददाता, कोलकाता

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) के अधिकारियों ने सोमवार को कोलकाता के मोमिनपुर स्थित एक ट्रेवल एजेंसी के मालिक से पूछताछ की.जांच एजेंसी को हाल में महानगर सहित देशभर में छापेमारी के दौरान पता चला कि कोलकाता में कई ट्रेवल एजेंसियों और जिम इंस्ट्रक्टर के बैंक खातों का इस्तेमाल आतंकी फंडिंग के लिए किया गया है. इस खुलासे के बाद एनआइए को जांच में मोमिनपुर की एक ट्रेवल एजेंसी के व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति का नाम मिला था. इस जानकारी के बाद एनआइए ने उस ट्रेवल एजेंसी के मालिक को तलब किया था. मोमिनपुर में जिस ट्रेवल एजेंसी पर छापेमारी की गयी, उनपर पैसे ट्रांसफर करने का आरोप है. खुफिया एजेंसियों को शक है कि 3 अप्रैल 2024 को उस एजेंसी से तीन ऐसे ट्रांजेक्शन किये गये हैं, जिनका संबंध आतंकवाद से है. इसी सिलसिले में एनआइए ने ट्रेवल एजेंसी के मालिक को पूछताछ के लिए तलब किया था.सोमवार को ट्रेवल एजेंसी के मालिक सुबह 11.30 बजे न्यूटाउन में स्थित एनआइए कार्यालय पहुंचे. वहां उनसे लंबी पूछताछ की गयी. इस दौरान कई सबूत दिखाकर उनसे जवाब मांगा गया.

एनआइए सूत्र बताते हैं कि पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार सीआरपीएफ के जवान मोती लाल जाट से संबंध होने की जानकारी मिलने के बाद गत 31 मई को कोलकाता में तीन जगहों पर छापेमारी की गयी थी. इस दौरान एनआइए ने कोलकाता के अलीपुर में एक दुकान, मोमिनपुर में एक ट्रेवल एजेंसी और तपसिया में एक होटल पर छापेमारी की. इसके बाद एनआइए ने दो लोगों को तलब किया था. गौरतलब है कि आतंकी फंडिंग मामले में 31 मई को 8 राज्यों दिल्ली, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान और असम में कुल 15 जगहों पर छापेमारी की गयी थी. पाकिस्तान के लिए जासूसी की घटना की जांच के सिलसिले में यह तलाशी अभियान चलाया गया. इसी दौरान कोलकाता में तीन जगहों पर छापेमारी की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel