नवीनीकरण प्रोजेक्ट के लिए पांच करोड़ रुपये देगा क्रेडाई कोलकाता
संवाददाता, कोलकातामहानगर के रियल एस्टेट डेवलपर्स के संगठन क्रेडाई कोलकाता ने कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के साथ मिलकर शहर के मशहूर रॉक्सी सिनेमा हॉल के नवीनीकरण करने का फैसला किया है. इसे लेकर क्रेडाई कोलकाता व केएमसी में समझौता हुआ है. इसके तहत क्रेडाई कोलकाता के सदस्यों ने पांच करोड़ रुपये देने की घोषणा की है.गौरतलब है कि इस 127 साल पुराने रॉक्सी सिनेमा के लिए एक नयी शुरुआत है. बताया गया है कि क्रेडाई कोलकाता मुख्य रूप से रॉक्सी सिनेमा हॉल के अंदरूनी हिस्से के पुनर्निर्माण को स्पॉन्सर करेगा और इसके लिए एक कोलकाता-स्थित आर्किटेक्चर फर्म को काम सौंपा गया है. सारा काम केएमसी के दिशा-निर्देश और अनुमोदन के तहत होगा. चूंकि यह एक हेरिटेज बिल्डिंग है, इसलिए इसके नवीनीकरण में केएमसी की हेरिटेज कमेटी के निर्देशों का पूरा पालन किया जायेगा. इस मौके पर कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि शहर की विरासत को सहेजने की यह एक सराहनीय पहल है और यह काबिल-ए-तारीफ है कि क्रेडाई कोलकाता ने इस प्रोजेक्ट में सहयोग करने की जिम्मेदारी ली है.
बताया गया है कि केएमसी सबसे पहले सिनेमा हॉल के बाहरी हिस्से के सिविल वर्क को पूरा करेगा और उसके बाद क्रेडाई कोलकाता की ओर से आर्किटेक्चर फर्म द्वारा मुख्य काम शुरू किया जायेगा. इस दौरान केएमसी लगातार निरीक्षण और मॉनिटरिंग करेगा. क्रेडाई कोलकाता के प्रेसिडेंट सिद्धार्थ पंसारी ने कहा कि हम सिर्फ नये डेवलपमेंट में ही निवेश नहीं करते, बल्कि अपने शहर की हेरिटेज और आर्किटेक्चरल विरासत को भी संभालना हमारी जिम्मेदारी मानते हैं. इसी सोच के साथ हमने रॉक्सी सिनेमा जैसे हेरिटेज स्ट्रक्चर की गरिमा लौटाने की पहल की है.गौरतलब है कि क्रेडाई कोलकाता और उसके सदस्य इससे पहले भी केएमसी के आग्रह पर निमतल्ला श्मशान घाट के एक नये विंग के निर्माण में मदद की है, जिसमें उन्होंने पांच करोड़ रुपये का दान दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है