कोलकाता.
खुद को सेल्स टैक्स विभाग का अधिकारी बता कर एक ट्रक से 70 लाख रुपये का माल चुराने के आरोप में बहूबाजार थाने की पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम दिनेश कुमार है. पुलिस ने उसे सोमवार को आर्मेनियन घाट रोड से गिरफ्तार किया. उसके साथ इस गिरोह में और कौन शामिल हैं, पुलिस इसका पता लगा रही है.क्या है मामला: बताया जा रहा है कि गत 13 मार्च को बहूबाजार थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी थी. शिकायत में आरोप लगाया गया था कि एक निजी परिवहन कंपनी का ट्रक 36 कंपनियों का माल लेकर जा रहा था. उस ट्रक में 70 लाख रुपये कीमत का माल भरा हुआ था. जब वह ट्रक दिल्ली रोड से होकर जा रहा था, उसी समय उसे एक शख्स ने रोका. वह खुद को सेल्स टैक्स विभाग का अधिकारी बता कर ट्रक में बिना टैक्स के माल ले जाने का आरोप लगा कर वाहन से पूरा माल उतरवा लिया.मोटी रकम नहीं मिलने पर अपने कब्जे में ले लिया सारा माल : आरोप है कि बाद में माल सहित ट्रक को छोड़ने के लिए बड़ी रकम की मांग की गयी. रुपये नहीं देने पर खाली ट्रक को छोड़ दिया गया. इसके बाद ट्रांसपोर्ट कंपनी की तरफ से इसकी शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने सोमवार को आरोपी दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को तीन अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया. पुलिस उससे पूछताछ कर सारा माल बरामद करने की कोशिश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है