हुगली. पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किये गये उज्ज्वल शील (65) की अस्पताल में मौत हो गयी. चुंचुड़ा थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया. इसके बाद शारीरिक रूप से अस्वस्थ होने पर उसे इमामबाड़ा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुधवार सुबह वहां उसकी मौत हो गयी. यह जानकारी अस्पताल सूत्रों से मिली है. बताया जाता है कि हुगली जिले की कोदालिया एक नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत प्रियनगर दक्षिण इलाके में करीब तीन साल पहले झरना घोष और उनके दूसरे पति उज्ज्वल शील ने किराये के मकान में रहना शुरू किया था. हालांकि, उनके वैवाहिक जीवन में लंबे समय से अशांति चल रही थी. आरोप है कि गत शनिवार रात उज्ज्वल शील ने उसी घर में अपनी पत्नी झरना घोष की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी. घटना के बाद चुंचुड़ा थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. मंगलवार शाम को जब उज्ज्वल शील की तबीयत बिगड़ी, तो पुलिस ने उसे इमामबाड़ा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. बुधवार सुबह अस्पताल में ही उसकी मौत हो गयी.
अस्पताल के अधीक्षक अमिताभ मंडल ने बताया कि मंगलवार शाम को शारीरिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण आरोपी उज्ज्वल शील को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुधवार सुबह उसकी मौत हो गयी. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उसकी मौत का वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है