विधाननगर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र इलाके की घटना
बाद में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
कोलकाता. विधाननगर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ कर उसकी सामूहिक पिटाई की. उसका सिर मुंडवाया गया है. खबर पाकर मौके पर पहुंची एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. स्थानीय लोगों ने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी का नाम आमिन मंडल है. बताया जाता है कि पीड़ित छात्रा सातवीं कक्षा में पढ़ती है. वह रोजाना ही शाम को अपनी सहेलियों के साथ पड़ोस के मैदान में खेलने जाती थी. रोजाना जाने के कारण ही उसका उक्त युवक से परिचय हो गया था. शुक्रवार को जब वह नाबालिग खेलने गयी, तो युवक ने उसे अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया. आरोप है कि युवक ने उसका दुष्कर्म किया. फिर उसे वहीं छोड़ कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से 13 वर्षीय नाबालिग को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद आरोपी के बारे में पता चलते ही शनिवार को इलाके के लोगों ने आरोपी की पकड़ कर जमकर पिटाई की. फिर उसका सिर भी मुंडवाया गया. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ पॉक्सो की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है