22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शोरूम से 85 लाख की कीमती घड़ियां चुराने के आरोप में तीन अरेस्ट

श्यामपुकुर थाना क्षेत्र में घड़ी के एक शोरूम से 85 लाख रुपये मूल्य की कीमती घड़ियां चुराने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. लालबाजार की एंटी बगलरी शाखा की टीम ने जयंत कविराज, पवित्र अधिकारी और संजय मिद्दा को गिरफ्तार किया है.

कोलकाता.

श्यामपुकुर थाना क्षेत्र में घड़ी के एक शोरूम से 85 लाख रुपये मूल्य की कीमती घड़ियां चुराने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. लालबाजार की एंटी बगलरी शाखा की टीम ने जयंत कविराज, पवित्र अधिकारी और संजय मिद्दा को गिरफ्तार किया है. तीनों दक्षिण 24 परगना के गोसाबा के निवासी बताये गये हैं. गोसाबा में एक अन्य चोरी के मामले में वे जेल हिरासत में थे. वहां से उसे श्यामपुकुर इलाके में घड़ी की एक दुकान से चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को गिरफ्तार आरोपियों को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, वहां अदालत ने सभी को 22 मई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. इस दौरान अदालत में सरकारी वकील ने अदालत को बताया कि गत वर्ष चार अप्रैल की रात को श्यामपुकुर थाना क्षेत्र के भूपेन बोस एवेन्यू में स्थित बड़े घड़ी की एक शोरूम का शटर गेट तोड़ कर शोरूम में प्रवेश कर 85 लाख रुपये मूल्य की घड़ियां लूट ली गयी थीं. घटना की जांच करते हुए लालबाजार की टीम ने जयंत कविराज, पवित्र अधिकारी और संजय मिद्या को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel