महुआ का पीएम पर तंज
कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत शुक्रवार को बंगाल में भाजपा की सभा के दौरान तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर निशाना साधा था. सांसद व तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा ने इसके अगले दिन यानी शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि “बंगाली वोटों के लिए मां काली का आह्वान करने में थोड़ी देर हो गयी. देवी काली ढोकला नहीं खातीं, न कभी खायेंगी. दरअसल दुर्गापुर में हुई प्रधानमंत्री मोदी ने सभा के दौरान ‘मां काली और दुर्गा’ के नाम का जयकारा लगाया था. सांसद मोइत्रा ने सोशल मीडिया पर इसी जयकारे को निशाना बनाया है. राजनीतिक पंडितों का मानना है कि ऐसा इसलिए क्योंकि, प्रधानमंत्री मोदी गुजरात से हैं.और ढोकला वहां का मशहूर डिश है. जबकि, बंगाल में देवी काली और दुर्गा की पूजा महत्वपूर्ण मानी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है