संवाददाता, कोलकाता
कलकत्ता हाइकोर्ट ने मालदा के एक मृत बच्चे के शव का कल्याणी स्थित एम्स में दोबारा पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया है. बच्चे का शव फिलहाल उसके परिजनों ने घर के पास एक क्लब में 15 दिनों से बर्फ में रखा है. परिवार के लोग दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग कर रहे थे.
कोर्ट ने कहा कि दूसरे पोस्टमार्टम के लिए कल्याणी से शव परीक्षण सर्जन नहीं भेज पायेगा. कल्याणी में पोस्टमार्टम के लिए नया बुनियादी ढांचा तैयार किया गया है. अस्पताल के निदेशक ने उच्च न्यायालय को बताया कि यदि शव कल्याणी लाया जाता है, तो दूसरा पोस्टमार्टम करने में कोई समस्या नहीं है. परिवार द्वारा शव लाने का खर्च वहन करने की इच्छा व्यक्त करने पर न्यायाधीश तीर्थंकर घोष ने आदेश दिया कि मानिकचक थाना के जांच अधिकारी परिवार के खर्च पर शव कल्याणी ला सकते हैं. श्रीकांत मंडल नामक मृत किशोर का शव गुरुवार दोपहर तक लाया जायेगा. पोस्टमार्टम के दौरान न तो जांच अधिकारी और न ही परिवार के लोग अंदर जा सकेंगे. हालांकि, इसकी वीडियोग्राफी करनी होगी. दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पहले तैयार की जायेगी और यदि पिछली पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कोई अंतर पाया जाता है, तो जांच अधिकारी को सूचित किया जायेगा. परिवार आने वाले नये सिरे से आवेदन कर सकेंगे. जिसमें इस मामले की जांच का स्थानांतरण भी शामिल है. गौरतलब है कि बच्चे का शव छात्रावास में फंदे से लटकता पाया गया था. परिवार के लोग इसे आत्महत्या मानने से इनकार कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है