भारी बारिश के बावजूद सैकड़ों लोग हुए गंगा आरती में शामिल
कोलकाता. गंगा अवतरण दिवस गंगा दशहरा पर हुगली के घाटों पर काशी के दशाश्वमेध घाट की प्रसिद्ध गंगा आरती की छटा देखने को मिली. यह दृश्य हावड़ा के रामकृष्णपुर घाट पर देखने के मिला, जहां भक्तों ने श्रद्धापूर्वक गंगा दशहरा को मनाया. काशी से पधारे आचार्य सुरेंद्र पाठक के नेतृत्व में पंडितों ने शाम छह बजे गंगा मां की आरती शुरू की. भजन गायक नमामी शंकर अपने भजनों से भक्तों को सराबोर करते रहे.
इस दौरान भारी बारिश में भी लोग छाता लगाकर आरती में शामिल हुए. संस्था द्वारा रामकृष्णपुर घाट को दीयों व फूल-मालाओं से भव्य रूप में सजाया गया था. सम्मिलित सद्भावना द्वारा हावड़ा के रामकृष्णपुर घाट पर आयोजित इस कार्यक्रम में भारी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर प्रो प्रत्युत दत्ता ने साथियों के साथ नृत्यनाटिका गंगा अवतरण प्रस्तुत किया. संजय चक्रवर्ती ने भजन गाया. कार्यक्रम की विशेष उपस्थिति शनि साधक पंडित राजीव शर्मा और बनारस के पत्रकार अजय सिंह की रही. रामकृष्णपुर घाट पर गंगा दशहरा के सफल आयोजन में परमेश्वर सिंह, मनोज पांडेय, रामजी जायसवाल, अशोक शुक्ला, रवि सिंह आदि सक्रिय रहे. संस्था के विक्रांत दूबे ने बताया कि गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सम्मिलित सद्भावना द्वारा रामकृष्णपुर घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दीपावली और उसके बाद गंगा दशहरा मनाने की परंपरा का शुभारंभ किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है