22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेलगछिया में जल-जमाव से इलाके का हाल हुआ नारकीय

लगातार बारिश से सड़कें बदहाल, जनजीवन प्रभावित

पिछले 24 घंटे में 20 से अधिक वाहन पलटे, कई लोग हुए घायल

हावड़ा. पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से शहर के कई इलाकों में जल-जमाव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के बेलगछिया इलाके की हालत सबसे अधिक खराब है. बेलगछिया मोड़ से लेकर क्यू रोड तक बनारस रोड पूरी तरह पानी में डूबा हुआ है. यही हाल बामनगाछी बनारस रोड का भी है. दुकानों के भीतर पानी घुसने से मंगलवार को अधिकतर दुकानें बंद रहीं और व्यवसाय पूरी तरह ठप हो गया.

सड़कें लबालब, बसों के रूट बदले

सड़कों की भयावह स्थिति के कारण हावड़ा और धर्मतला जाने वाली बसों को बेलगछिया मोड़ से रूट बदलकर बामनगाछी, सलकिया, चटर्जीपाड़ा और बाइपास होते हुए गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है. पिछले 24 घंटे में बनारस रोड पर पानी और बड़े-बड़े गड्ढों के कारण 20 से अधिक टोटो पलटने की खबर है, जिनमें 25 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. कुछ यात्रियों को गंभीर चोटें भी आयीं हैं.

जनता परेशान, निकासी व्यवस्था पर सवाल

यह इलाका हावड़ा नगर निगम के वार्ड संख्या आठ और नौ के अंतर्गत आता है, जबकि यहां के विधायक मनोज तिवारी हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस नारकीय स्थिति में उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. दुकानदारों का कहना है कि बारिश से गर्मी से भले राहत मिलती हो, पर हर साल जल-जमाव उनकी सबसे बड़ी समस्या बन जाता है. पानी दुकान के अंदर घुसने से सामान खराब हो जाता है और ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पाते. स्थानीय निवासियों ने याद दिलाया कि वाममोर्चा के समय भी स्थिति यही थी. वर्ष 2013 में तृणमूल का बोर्ड बनने के बाद भी सुधार नहीं हुआ. अब कई सालों से निगम में बोर्ड तक नहीं है. लोगों ने सरकार से गुहार लगायी है कि केवल बेलगछिया ही नहीं, बल्कि पूरे हावड़ा शहर की निकासी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel