कोलकाता.
प्रशासनिक जटिलताओं के कारण भांगड़ से आइएसएफ के विधायक नौशाद सिद्दीकी अपने विधायक निधि की राशि खर्च नहीं कर पा रहे हैं. यह शिकायत नौशाद सिद्दीकी की ओर से की गयी है. सोमवार को उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस ””समस्या”” का समाधान मांगने के लिए संपर्क किया. इस दिन श्री सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री से करीब 20 मिनट तक बातचीत की. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने नौशाद को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है. नौशाद सिद्दीकी ने सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान फंडिंग के मुद्दे पर ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की थी. फिर, शाम करीब साढ़े पांच बजे वह अचानक राज्य सचिवालय नबान्न पहुंचे. मुख्यमंत्री से मुलाकात की. विधानसभा में संवाददाताओं से बात करते हुए नौशाद ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक जटिलताओं के कारण वह ढाई साल से विधायक निधि खर्च नहीं कर पा रहे हैं. प्रशासन के विभिन्न स्तरों को बार-बार रिपोर्ट करने के बावजूद समस्या जस की तस है.इसके बाद नौशाद ने सीधे मुख्यमंत्री से संपर्क करने का निर्णय लिया. नौशाद ने बताया कि उन्होंने सोमवार को सीधे मुख्यमंत्री से मिलने का अनुरोध किया था. मामले की जानकारी मिलते ही ममता बनर्जी ने अनुमति दे दी. इसके बाद विधायक समय पर नबान्न पहुंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ 20 मिनट की मुलाकात में अपनी सारी समस्याएं साझा कीं. नौशाद ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है