कोलकाता. कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने अपने सभी विभागों के कर्मचारियों की छुट्टी अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दी है. केवल आला अधिकारियों की अनुमति से ही छुट्टी ली जा सकती है. जारी अधिसूचना में कहा गया है कि निगम ने आपदा से निबपने वाले विभाग को सतर्क रहने को कहा गया है, खासकर रात में. टाला टैंक सहित निगम के सभी रिजर्वरों पर विशेष नजर रखने का निर्देश भी दिया गया है. 24 घंटे नजरदारी रखने को कहा गया है. दिन व रात में निगम के सभी पानी की टंकियों में हमेशा तैयार रखने को कहा गया है. आपदा से निबटने के लिए पर्याप्त सामग्री मौजूद रखने को कहा गया है. अधिसूचना में बताया गया है कि निगम में 24 घंटे कंट्रोल रूम खुला रहेगा. कंट्रोल में हर समय अधिकारी मौजूद रहेंगे. अनुभवी व महत्वपूर्ण अधिकारियों को कहा गया है कि वह हमेशा अपना मोबाइल ऑन रखें. रात में भी कोई अधिकारी अपना फोन बंद न करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है