बैरकपुर. बेलघरिया जीआरपी और बेलघरिया थाने के बीच अपने-अपने अधिकार क्षेत्र के विवाद के कारण एक अज्ञात युवक का शव घंटों नाले में पड़ा रहा. अंत में उसे बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. जानकारी के मुताबिक, बेलघरिया के उत्तर वासुदेवपुर इलाके में रेलवे लाइन के किनारे सुबह करीब 10 बजे स्थानीय लोगों ने एक बड़े नाले में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा देखा. इसके बाद लोगों ने बेलघरिया थाने को सूचना दी. फिर बेलघरिया थाने की पुलिस ने बेलघरिया जीआरपी को इसकी सूचना दी. दोनों में अपने अधिकार क्षेत्र को लेकर काफी समय तक विवाद रहा. इस कारण घंटों शव पड़ा रहा. अंत में जीआरपी और थाने की पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. मृतक की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. इसे लेकर अन्य थानों को भी सूचित किया गया है.
.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत की वजह का पता चल पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है